X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

पोषण(POSHAN) अभियान के तहत राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित


  • पोषण(POSHAN) अभियान के तहत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नीति के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने की.
  • परिषद जो पोषण (POSHAN) अभियान के तहत स्थापित की गई है, वह समग्र नीतियों को तैयार करने, सभी पोषण आधारित योजनाओं का नेतृत्व और निगरानी करने हेतु शीर्ष निकाय है. बैठक में किए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हैं:

1. वित्तीय वर्ष 2018-19 में पोषण अभियान के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 235 अतिरिक्त जिलों की पुष्टि की गई है.
2. महिला पर्यवेक्षकों को टेबलेट्स की बजाय स्मार्टफोन का प्रावधान.
3. कॉरपस कोष के निर्माण के बजाय फ्रन्टलाइन कार्यकर्ताओं को नकद पुरस्कार हेतु राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को निधि का प्रत्यक्ष स्थानांतरण.
स्रोत- प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें