- एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक के दौरान सार्क वित्त मंत्रियों की 12वीं अनौपचारिक बैठक मनीला, फिलीपींस में हुई. बैठक में सार्क सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों / प्रतिनिधियों के प्रमुखों ने भाग लिया. नेपाल के वित्त मंत्री यूबा राज खातिवाड़ा ने बैठक की अध्यक्षता की.
- वित्त मंत्रियों / प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने अपने देशों द्वारा प्राप्त आर्थिक प्रगति की वर्तमान स्थिति के बारे में बैठक को बताया. उन्होंने सार्क देशों के आर्थिक विकास में योगदान के लिए एडीबी की भी सराहना की.
- SAARC का विस्तृत रूप: South Asian Association for Regional Cooperation.
- इसके सदस्य राज्यों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.
- ADB का अध्यक्षता- ताकेहिको नकाओ, ADB मुख्यालय-मनीला फिलीपींस, स्थापना- 19 दिसंबर 1966.
Home
General Knowlegdge
English
Online Test

Current Affair
News Updates
मनीला में आयोजित हुई सार्क वित्त मंत्रियों की 12वीं अनौपचारिक बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें