i. Intel दक्षिण एशिया की पूर्व प्रबंध निदेशक, देबंजनी घोष, नासकॉम की नई अध्यक्ष नियुक्त की गयी . वह आर.चंद्रशेखर का स्थान उनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद लेंगी.
ii. कॉर्पोरेट भारत में लैंगिक विविधता और समान प्रतिनिधित्व क़ी बड़ी प्रचारक, घोष इंटेल इंडिया और MAIT (मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की अगुवाई करने वाली पहली महिला है