विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गैर-अलगाववादी आंदोलन (NAM) की मध्यावधि की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए अज़रबैजान की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है. सुषमा स्वराज ने अजरबैजान के विदेश मंत्री, एलमर माम्दायिरोव के साथ द्विपक्षीय परामर्श भी किया.
सुश्री स्वराज बाकू के एनएएम की मध्यावधि की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे. दोनों पक्ष आपसी हित के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.