X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

राष्ट्रमंडल खेल 2018 : मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने जीता गोल्ड मेडल।भारत का 20वा गोल्ड


  • गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने 20वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने पुरुषों के 53 किलोग्राम वर्ग में नार्दन आयरलैंड में ब्रेंडन इरविन को हराया.गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा यह सफलता हासिल की है. 
  • पहले राउंड में गौरव पूरी तरह से हावी रहे. उन्होंने अपने बाएं जैब से अच्छे अंक जुटाए और इरवाइन को परेशान किया. दूसरे राउंड में गौरव और ज़्यादा आक्रामक हो गए और उन्होंने लगातार पंच मारते हुए इरवाइन पर दबाव बनाए रखा. 
  • इस राउंड में जैब के अलावा गौरव ने कुछ अच्छे अपरकट का इस्तेमाल भी किया। इरवाइन काउंटर तो कर रहे थे, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पा रहे थे. आखिरी राउंड में गौरव ने और बेहतर प्रदर्शन किया और इरवाइन को आक्रमण नहीं करने दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें