X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

भारत ने श्रीलंका में वेसाक उत्सव के लिए बौद्ध अवशेष भेजने के लिए मंजूरी दी


  • भारत ने वेसाक उत्सव के अवसर पर सार्वजनिक प्रदर्शनी हेतु सरनाथ से सबसे पवित्र बौद्ध अवशेषों को  श्रीलंका भेजने के लिए सहमति जताई है. यह पहली बार है जब सरनाथ,भारत से अवशेषों को श्रीलंका ले जाया जा रहा है और इस उद्देश्य के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
  • वे कोलंबो में टेम्पल ट्रीज में चार दिनों के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन पर दिखाया जायेगा. यह दूसरी बार है कि भारत ने श्रीलंका में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को प्रदर्शित करने के लिए पहल की है. पहली बार इस तरह की पहल 2012 में कपिलवस्तु अवशेषों की प्रदर्शनी के लिए की गे थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें