- बेलग्रेड इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का 56 वां संस्करण सर्बिया, बेलग्रेड में आयोजित किया गया. भारतीय मुक्केबाजों ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक जीते. स्वर्ण पदक विजेताओं में से सुमित सांगवान ने इक्वाडोर के कैस्टिलो टोरेस को 91 किलो वर्ग में हराकर अंतिम मुकाबला जीता.
- भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जारीन ने अंतिम मुकाबले में ग्रीस के कउत्सियोर्गोपोलौ अकाटेरिनी को 51 किलोग्राम वर्ग में हराकर स्वर्ण पदक जीता. हिमांशु शर्मा (49 किग्रा) ने भी अल्जीरिया के मोहम्मद टौअरेग को अंतिम मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता.
Home
General Knowlegdge
English
Online Test

Current Affair
News Updates
सर्बिया में 56वां बेलग्रेड अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने 3 स्वर्ण सहित जीते कुल 13 पदक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें