- भारत-मलेशियाई रक्षा सहयोग के चलते, संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'हरिमौ शक्ति' मलेशिया के हूलू लंगट, सेन्गई पेर्डिक के घने जंगल में आयोजित की जाएगी.
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सशस्त्र बलों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना और जंगल इलाके में काउंटर विद्रोह अभियान के संचालन में दोनों दलों की विशेषज्ञता साझा करना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें