राष्ट्रमंडल खेलों की वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीत लिया है
पूनम ने स्नैच में पहले प्रयास में 95, दूसरे में 98 और तीसरी कोशिश में 100 वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क में उनका सर्वश्रेष्ठ 122 किलोग्राम रहा. इस तरह कुल 222 किलोग्राम वजन उठाकर पूनम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इंग्लैंड की सारा डेविस ने 217 किलोग्राम के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. फ़िजी की अपोलिना वाइवाइ ने 216 किलोग्राम उठाकर कांस्य पदक जीता.
22 साल की पूनम यादव बनारस की रहने वाली हैं. 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 63 किलोग्राम में भारवर्ग में पूनम ने कांस्य पदक जीता था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें