राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 94 किलोग्राम भार वर्ग की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भारत के विकास ठाकुर ने कांस्य पदक जीता.
पपुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर 370 किलो वज़न उठाकर स्वर्ण पदक जीता. वह स्नैच स्पर्धा में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 216 किलो वज़न उठाकर सबको हैरान कर दिया.


भारत के विकास ठाकुर ने स्नैच स्पर्धा में उन्होंने तीन प्रयासों में 152, 156 और 159 किलो का वज़न उठाया. 159 किलो का वज़न विकास का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन है. क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 192 किलो वज़न उठाया, लेकिन 200 किलो वज़न उठाने के उनके दोनों प्रयास नाकाम रहे.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के पटनौन में जन्मे विकास 24 साल के हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें