X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

राष्ट्रमंडल खेलो का समापन ,भारत की झोली में 26 स्वर्ण सहित 66 पदक।

  • कॉमनवेल्थ खेल 2018 में भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक सहित कुल 66 पदक जीतने में कामयाबी प्राप्त की.
  • भारत का यह प्रदर्शन पिछली बार हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों के मुकाबले बेहतर रहा. पिछली बार भारत ने 15 स्वर्ण, 30 रजत और 19 कांस्य पदकों सहित कुल 64 पदक जीते थे.
  • इस बार भारत ने अपने स्वर्ण पदकों की संख्या में अच्छा-खासा इज़ाफा किया है, भारत ने कुल 26 स्वर्ण पदक जीते हैं. यह दिखाता है कि फ़ाइनल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को ज़्यादा कामयाबी मिलने लगी है.

इन खिलाड़ियों ने भारत को गोल्ड कोस्ट में दिलाया गोल्ड
जेवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा
बैडमिंटनसाइना नेहवाल
बैडमिंटन- टीम स्पर्धा
बॉक्सिंग (3)
गौरव सोलंकी- 52 किलोग्राम वर्ग
विकास कृष्णन- 75 किलोग्राम वर्ग
एम सी मैरी कॉम- 45-48 किलोग्राम वर्ग
निशानेबाज़ी (7)
जीतू राय- पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
अनीश- पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
संजीव राजपूत- पुरुष, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
मनु भाकर- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल
हीना सिद्धू- महिला 25 मीटर पिस्टल
तेजस्विनी सावंत- महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
श्रेयसी सिंह- महिला डबल ट्रैप
टेबल टेनिस (2)
भारतीय पुरुष और महिला टीम
मनिका बत्रा- महिला एकल
वेटलिफ्टिंग (5)
सतीश कुमार शिवलिंगम- पुरुष 77 किलोग्राम वर्ग
वेंकट राहुल रगला- पुरुष 85 किलोग्राम वर्ग
मीराबाई चानू - महिला, 48 किलोग्राम वर्ग
संजीता चानू- महिला, 53 किलोग्राम वर्ग
पूनम यादव- महिला, 69 किलोग्राम वर्ग
कुश्ती (5)
सुमित- पुरुष फ्रीस्टाइल 125 किलोग्राम वर्ग
राहुल अवारे- पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग
बजरंग- पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग
सुशील कुमार- पुरुष फ्रीस्टइल 74 किलोग्राम वर्ग
विनेश फोगाट- महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें