
भारत के वेटलिफ्टर वेंकट राहुल रागला ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया है.
उन्होंने 85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
21 वर्ष के वेंकट राहुल ने कुल 338 किलोग्राम वजन उठाया. समोआ के डॉ़न ओपेलोज ने कुल 331 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता. मलेशिया के मुहम्मद फज़रुल मोहदाद ने कुल 328 किलोग्राम वज़न उठाकर कांस्य पदक जीता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें