X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

संयुक्त राष्ट्र ने रोड सेफ्टी ट्रस्ट फंड का शुभारंभ किया


सड़क दुर्घटनाओं से सम्बंधित अवसरों के नुकसान को रोकने तथा जिन्दगी का बचाव करने हेतु संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने  कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए 'यूएन रोड सेफ्टी ट्रस्ट फंड' के शुभारंभ की घोषणा की. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक प्रति वर्ष 1.3 मिलियन चालक, यात्री और पैदल चलने वाले सड़कों पर मारे जाते है.
यूएन इकोनॉमिक कमीशन फॉर यूरोप (UNECE), यूरोप में संयुक्त राष्ट्र के विकास हाथ, को ट्रस्ट फंड के सचिवालय के रूप में नामित किया गया है. फंड में 1500 डालर का योगदान एक जीवन को बचाने और 10 गंभीर चोटों को रोकने में मदद कर सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें