X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

भारत का पहला विद्युत लोकोमोटिव बिहार में संकलित


  • प्रधान मंत्री ने बिहार के मधेपुरा में संकलित होने वाले देश के पहले उच्चस्तरीय विद्युत लोकोमोटिव को शुरू किया।
  • यह पहला लोकोमोटिव, 2015 में हस्ताक्षरित अल्स्टॉम के साथ रेलवे के संयुक्त उद्यम का हिस्सा है और रेल क्षेत्र में पहली बड़ी FDI परियोजना है।
  • भारत रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों में शामिल हो जायेगा, जिनके पास 12,000 होर्सपावर और उससे अधिक क्षमता वाले विद्युत लोकोमोटिव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें