X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

राजनाथ सिंह ने विदेशियों के लिए वेब आधारित एप्प e-FRRO को लॉन्च किया


  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वेब आधारित एप्लीकेशन e-FRRO (e-Foreigners Regional Registration Office) योजना शुरू की जिसके तहत विदेशी विभिन्न वीजा और आव्रजन संबंधी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं. इससे विदेशियों को भारत में परेशानी मुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी.
  • गृह मंत्रालय के अनुसार, e-FRRO योजना का उद्देश्य विदेशियों के लिए वीसा-संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने हेतु एक केंद्रीकृत, पारदर्शी ऑनलाइन मंच बनाना है. यह उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव के साथ फेसलेस, कैशलेस और काग़ज़ रहित सेवाएं प्रदान करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें