X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

एनएचएआई(NHAI) ने किया पहली वैश्विक परियोजना के लिए समझौता

    • भारत, म्‍यांमार और थाइलैंड के बीच व्‍यापार, व्‍यवसाय, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से वाहनों के सुगम आवागमन के लिए भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने म्‍यांमार में राजमार्ग के यागयी-कलेवा सेक्‍शन पर आपात स्थिति में रूकने की लेन के साथ दो लेन के उन्‍नयन के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
    •  इस परियोजना को विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया है
    • इसके लिए धनराशि भारत का विदेश मंत्रालय देगा और इसे 1177 करोड़ रुपये की लागत से ईपीसी मोड में पूरा किया जाएगा.परियोजना में 3 नए प्रमुख पुल और 2 नए छोटे पुल होंगे. यह परियोजना तीन वर्षों में पूर्ण हो जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें