X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

अमेरिकी की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का निधन 


अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश के कार्यालय ने एक बयान में उनके निधन के बारे में सूचित किया. प्रथम महिला के रूप में, 1989 से 1993 तक उन्होंने सार्वभौमिक साक्षरता के कार्यों को अपनाया तथा परिवार साक्षरता की नींव की स्थापना की.

वह एक अन्य राष्ट्रपति, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और एक बार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तथा पूर्व फ्लोरिडा के गवर्नर जेब बुश की मां थीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें