X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

विदेशी छात्रों को आकर्षित करने हेतु नई पहल 'स्टडी इन इंडिया' लॉन्च


  • भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को भारत में अध्ययन करने हेतु आकर्षित करने के लिए 'स्टडी इन इंडिया' नामक पहल शुरू की है. भारत में अध्ययन की वेबसाइट को www.studyinindia.gov.in पर एक्सेस की जा सकता है. 
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में पहल की शुरुआत की.
  • यह पोर्टल दक्षिण एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के 30 देशों के छात्रों को 150 चयनित भारतीय संस्थानों से अलग पाठ्यक्रमों का चयन और आवेदन करने में सक्षम करेगा जो एनएएसी और एनआईएआरएफ रैंकिंग में उच्च है.
  •  स्टडी इन इंडिया का उद्देश्य विदेशी छात्रों के लिए अपनी शिक्षा हेतु भारत को पसंदीदा स्थान बनाना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें