X
Home

General Knowlegdge

English

Online Test

Current Affair

News Updates

SBI ने POS मशीनों से नकद निकालने की अनुमति दी


  • भारत के विभिन्न राज्यों में नकद संकट की चल रही कठिनाइयों के बीच देश का सबसे बड़ा ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए नकद निकालने का वैकल्पिक और सुविधाजनक तरीका लेकर आया है.
  •  बैंक अब ‘Cash@POS’ पहल के माध्यम से नकद की सुविधा प्रदान कर रहा है.इसके तहत, sbi और अन्य सभी बैंकों के डेबिट कार्डधारक विभिन्न व्यापारी स्थानों पर एसबीआई द्वारा स्थापित पीओएस मशीनों से नकदी निकाल सकते हैं. 
  • एक ग्राहक टायर I और टायर II शहरों में 1000 रुपये निकाल सकता है जबकि टायर 3 और टायर 6 शहरों में प्रति दिन प्रति कार्ड पर 2000 रूपये निकाले जा सकते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें